भारत क्रिकेट न्यूज़

वेस्टइंडीज प्रीमियर लीग 2024

वेस्टइंडीज प्रीमियर लीग 2024

कैरेबियन प्रीमियम लीग का छठवां मुकाबला आज सुबह 4.30 बजे से एंटीगुआ में ए बी एफ और सेंट लूसिया किंग के बीच खेला जाएगा।

ए बी एफ अपने तीनों मुकाबले हार कर तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है,
इस मैदान पर टीम टॉस जीतकर फील्डिंग करना पसंद करेंगी।
ए बी एफ इस मुकाबले को जीतकर लीग में वापसी का प्रयास करेगी ।
तो वहीं सेंट लूसिया किंग जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए तालिका में दूसरे स्थान पर जाने का प्रयास करेगी।
फाफ डु प्लेसिस और डेविड वीजा सेंट लूसिया के लिए और फखर जमान मोहम्मद आमिर ए बी एफ के लिए ट्रंप प्लेयर साबित हो सकते हैं।
आर प्रीमाइस और इमाद वसीम ऑलराउंडर ए बी एफ के लिए आज अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
ए बी एफ मुकाबले कि विजेता साबित होगी।

Exit mobile version